Search

लातेहार : हरातू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के गायब रहने से ग्रामीणों में आक्रोश, जांच की मांग

Arjun viswakarma Barwadih (Latehar) :  बरवाडीह प्रखंड के हरातू पंचायत के  हरातू  गांव स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह बुधवार को विद्यालय से बिना छूटी के गायब रहने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों का कहना है कि  प्रधानाध्यापक का विद्यालय में कोई छूटी का आवेदन  नहीं पाया गया। ग्रामीणों ने  इस मामले की जांच उपायुक्त से की है. वही विद्यालय के  पारा शिक्षक  और ग्रामीणों  ने कहा कि हरातू  मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह जब से योगदान दिए है तब  से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते हैं. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-minor-girl-hanged-in-sealgudari-forest-of-putki/">धनबाद

: पुटकी के सियालगुदरी जंगल में नाबालिग लड़की ने लगाई फांसी वे हमेशा अपना अटेंडेंस बनाकर विद्यालय से गायब हो जाते है. जिसके चलते विद्यालय के बच्चो की पढ़ाई बाधित होती है. विद्यालय में पांच शिक्षक पदस्थापित हैं. जसमें एक पारा शिक्षक ग़ुलाम अनवर को डिप्टेशन कर छेन्चा उयकर्मित उच्च विद्यालय में भेज दिया गया है. बुधवार को चार शिक्षक में सिर्फ दो  पारा शिक्षक भुनेश्वर राम और अरविंद प्रसाद ही उपस्थित थे. फुलगेन्स नगेशिया अपना अटेंडेंस बनाकर विद्यालय छोड़कर बरवाडीह आए थे. वही प्रधानध्यापक उमेश कुमार सिंह विद्यालय में अनुपस्थित थे.ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में बच्चों का मध्यान भोजन भी ठीक नहीं चलता है. सिर्फ खान पूर्ति होती है.  ग्रामीणों ने इसकी जांच की मांग उपायुक्त अबु इमरान से की है.वही बरवाडीह बीईओ  जय शंकर राम ने कहा कि  हरातू के प्रधान ध्यापक उमेश कुमार सिंह  ट्रेनर है.शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए व्यवस्था  कर रहे होंगे. फिर भी जांच की जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp