Chandwa, Latehar: चंदवा थाना क्षेत्र के चीरो गांव स्थित ए-वन मार्का ईंट भट्ठा में सोमवार की देर रात अपराधियों ने गोलीबारी की. जानकारी के अनुसार भट्ठा के मजदूर अपने काम को निपटा कर अपनी-अपनी झोपडि़यों में आराम कर रहे थे. कुछ मजदूर भठ्ठा मे कोयला डालने का काम कर रहे थे. इसी दौरान दे हथियारबंद अपराधी वहां आये और फायरिंग करने लगे. हालांकि इस गोलीबारी में किसी मजदूर को नुकसान नहीं पहुंचा. मजदूर विराम बारला ने कहा कि दो लोग ईंट भट्ठा के पूर्व दिशा की ओर से आये और तकरीबन 20-25 राउंड गोलियां चलायी. उन्होंने एक मजदूर के साथ धक्का-मुक्की भी की. फिर दोनों हथियार बंद अपराधी वहां से चले गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस घटना स्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. भट्ठा मालिक अवधेश साव ने बताया कि राहुल सिंह के द्वारा दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की गयी है. उन्होने बताया कि राहुल सिंह वाट्सएप्प कॉल कर धमकी दे रहा था कि जब तक उन लोगों से बात नहीं करेगें ईंट भट्ठा चालू नहीं होगा. इस बाबत चंदवा थाना प्रभारी से जानकारी लेने की कोशिश की गयी लेकिन मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया.
इसे भी पढ़ें-चंदवा : घाटी में बकरी लदा ट्रक पलटा, ग्रामीणों ने लूट ली आधी बकरियां
[wpse_comments_template]