Search

लातेहार : सड़कों पर गिरे बालू-गिट्टी दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण, राहगीर भी परेशान

Latehar :  नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे बालू, गिट्टी व ईंटों के गिरे रहने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशान हो रही है. शहर का शायद ही कोई ऐसा सड़क होगा, जहां घर बनाने के लिए सड़कों पर बालू, छरी व ईंट नहीं गिराया गया हो. सबसे खराब स्थिति बाइपास चौके की है. यहां एचडीएफसी बैंक के पास विगत कई महीनों से सड़क पर बालू व छरी गिरा कर रखा गया है. बालू के सड़कों पर बिखर जाने से कई बार छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. (पढ़ें, कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-people-raise-slogans-jai-ganga-maiya-jai-narmada-maiya-it-is-a-matter-of-shame-a-matter-of-drowning-aziz-qureshi/">कांग्रेस

के लोग जय गंगा मैया… जय नर्मदा मैया… नारा लगाते हैं, यह शर्म की बात, डूब मरने की बात : अजीज कुरैशी)

बालू गिरे रहने से सड़क संकीर्ण, लग रहा जाम 

इसी तरह बाइपास चौक में ही अदिति मोबाइल दुकान के पास एक घर का निर्माण कराया जा रहा है. यहां भी 15 दिनों से अधिक समय से सड़क पर बालू व छरी गिरा कर रखा गया है. जिसकी वजह से यहां सड़क संकीर्ण हो गया है. ऐसे में यहां अक्सर जाम लगा रहता है.  बता दें कि बाइपास चौक शहर का सबसे व्यस्तम इलाका है. यहां से रेलवे स्टेशन, मस्जिद रोड, रांची व मेदिनीनगर के लिए चार रास्ते निकलते हैं. इस कारण यहां हमेशा वाहनों का आवागमन होता रहता है. ऐसे में सड़कों पर बालू व छरी गिरे रहने से न सिर्फ सड़क जाम की स्थिति हो रही है वरन दुर्घटनाओं की भी आशंका बढ़ गयी है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-dto-launched-vehicle-checking-campaign-in-the-city-fine-recovered-from-those-without-helmets/">साहिबगंज

: शहर में डीटीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान, बिना हेलमेट वालों से वसूला जुर्माना

ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

इसी प्रकार शहर के मस्जिद रोड में भी कई जगहों पर घरों का निर्माण कराया जा रहा है और सामग्रियों को सड़क पर ही गिरा दिया गया है. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी से ऐसे लोगों पर नगरपालिका के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो. इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/nitish-cabinet-meeting-25-proposals-approved-including-release-of-35-60-crores-for-teacher-recruitment-exam/">नीतीश

कैबिनेट की बैठक : शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 35.60 करोड़ जारी समेत 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp