Latehar : लातेहार डीसी कार्यालय में मंगलवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने डीसी उत्कर्ष गुप्ता के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. डीसी ने सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं और जल्द जांच कर समाधान कराने का अश्वासन दिया.
मनिका की विशुनबांध पंचायत की रेहाना बीबी ने डीसी को आवेदन देकर मुख्यंमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने का आग्रह किया. उसने बताया कि उसे पहले योजना का लाभ मिला था, फिर बंद हो गया है. इस पर डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि लाभुक को योजना का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त हो सके.
जन शिकायत निवारण में कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें मुख्यतः पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता, बिजली योजना लोन अप्रूव नहीं होन, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक सासंग द्वारा फिक्स डिपाजिट का भुगतान नहीं करने से जुड़े आवेदन आये. डीसी ने सभी आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए भौतिक सत्यापन कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment