Latehar : रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीडय उच्चर पथ पर लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग के पास सड़क दुर्घटना में पिकअप वाहन के चालक की मौत हो गयी. घटना बुधवार की देर शाम की है. मृतक चालक की पहचान रांची जिले के बिजूपाड़ा निवासी अनिल सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार अनिल सिंह पिकअप वाहन पर आलू व प्याज लादकर जा रहा था. तभी नामुदाग के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
ग्रामीणों ने तत्पारता दिखाते हुए केबिन फंसे चालक को किसी तरह निकाला और अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस चालक की मौत की खबर उसके परिजनों दे दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment