Latehar : लातेहार जिले के महुडांड़ में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पति व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना रविवार देर शाम की है. महुडांड़ स्थित संत जेवियर कॉलेज गेट के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. वाहन पर धान लदा हुआ था और उस पर एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे. तीनों वाहन के नीचे दब गए. हादसे के बाद जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को बाहर निकालकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ ले गए. घायलों में लाजरूस टोप्पो (65 वर्ष), उसकी पत्नी सिलवेनिया टोप्पो (40 वर्ष) व बेटा सलीन टोप्पो शामिल थे.
डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देख तीनों को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. परिजन उन्हें सदर अस्पताल गुमला ले गए, जहां डॉक्टरों ने सिलवेनिया टोप्पो को मृत घोषित कर दिया. लाजरूस टोप्पो और उनके पुत्र सलीन का इलाज जारी है. दोनों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार वाहन तेज रफ्तार में था, जिससे चालक नियंत्रण खो दिया. सूचना मिलने पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment