Latehar : अविस्थत बनवारी साहू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के (एनएसएस) के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस के राज्य नोडल अधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने पौधारोपन कर किया. जिसके बाद डॉ ब्रजेश कुमार ने महाविद्यालय में कार्यरत एनएसएस के दोनों यूनिटों के कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी ली. पढ़ें – साहिबगंज : सुखद प्रेम कहानी का दुखद अंत, लोगों को रूलाकर रूख़्सत हो गये प्रसनजीत और पिंकी
इसे भी पढ़ें – गिरिडीह : सदर अस्पताल ब्लड बैंक में स्टॉक जीरो, कोरोना काल से संकट बरकरार
एनएसएस का प्रमुख कार्य सेवा व परोपकार
डा ब्रजेश कुमार ने कहा कि एनएसएस का प्रमुख कार्य सेवा व परोपकार है. उन्होने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने की अपील एनएसएस के स्वयंसेवक व अधिकारियो से की. उन्होने एनएसएस का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि समाज को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूक करना आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें – ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस से मिल बोले तनुज खत्री – ब्रिटेन के साथ संबंधों को मिलेगी मजबूती
प्रकृति संरक्षण की बात कही
मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी ने भी पौधारोपण किया और प्रकृति संरक्षण के लिए पौधों एवं जंगलो की रक्षा करने की बात कही. कार्यक्रम में एनएसएस के नोडल अधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने एनएसएस की गतिविधियो से लोगों को अवगत कराया. इस अवसर पर व्याख्याता बैजनाथ महतो, रविंद्र कुमार, कृष्ण मोहन लाल राणा, नरेश कुमार पांडेय, हरि सिंह, सीमा, संजीत कुमार, इशरत बानो, रंजीत कुमार के अलावा स्वयंसेवक सुधा कुमारी और स्वाति कुमारी गुप्ता उपिस्थत रही.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने फ्रीबीज पर कहा, गरीबों के लिए मुफ्त की स्कीमें महत्वपूर्ण, देश हित में सुन रहे हैं मामला, कल भी सुनवाई