Latehar: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. यह कार्यक्रम लायंस क्लब आफ चंदवा रोरिंग बैनर तले हुआ. इसमें फलदार पौधे लगाये गए. इस अवसर पर रांची जिला लायंस क्लब के अध्यक्ष रतन अग्रवाल के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया. इसमें जामुन, अमरूद, कटहल और आम के पौधे लगाए गए. अध्यक्ष ने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहायता पहुंचाते हैं. पेड़ पौधों की कमी से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है. इसे भी पढ़ें- 5">https://lagatar.in/5-students-will-go-abroad-for-higher-education-hemant-government-will-do-mou-with-britain-under-chevening-scholarship/">5
छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU कहा कि पेड़-पौधों की कमी से क्षेत्र में वर्षा में कमी होती है. लोगों को पेड़-पौधों को कम से कम नुकसान पहुंचाते हुए नए-नए पौधे लगाने की जरूरत है. इससे पर्यावरण बेहतर होगा. पौधरोपण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग चंदवा के कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर संदीप कनोडिया, निर्मल भारती, विजय कुमार, महेंद्र अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, राजेश विश्वकर्मा और संतोष कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-hemant-destroying-jmm-supremo-shibu-sorens-dream-lobin-hembram/">चाईबासा
: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का सपना का चकनाचूर कर रहे हेमंत- लोबिन हेम्ब्रम [wpse_comments_template]
लातेहार: चंदवा सीएचसी में पौधरोपण कार्यक्रम

Leave a Comment