Search

लातेहार : PLFI उग्रवादी चंदवा से गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Latehar :  लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई से जुड़े एक वांछित उग्रवादी विष्णु उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसकी गिरफ्तारी चंदवा थाना क्षेत्र से हुई है. 

 

कई मामलों में था वांछित

 

गिरफ्तार विष्णु उरांव, गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़गांव का रहने वाला है और कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. हाल ही में वह चंदवा के संतोष सिंह के क्रशर मशीन और फिरोज अहमद के ईंट भट्ठा पर हुई फायरिंग की घटनाओं में शामिल था. पुलिस के अनुसार, विष्णु क्षेत्र में ठेकेदारों, ईंट भट्ठा मालिकों और क्रशर संचालकों से पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूली करता था.

 

पुलिस को मिली थी सूचना

 

एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि विष्णु उरांव पीएलएफआई के नाम पर लेवी के लिए ठेकेदारों को धमकी दे रहा है. इसी सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से लेवी वसूली में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया है. 

 

पहले भी हुईं गिरफ्तारियां

 

एसडीपीओ ने बताया कि चार अप्रैल को हड़गड़वा में हुई फायरिंग घटना में विष्णु शामिल था. इस मामले में पीएलएफआई के चार अन्य उग्रवादियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

 

छापेमारी टीम में शामिल रहे ये अधिकारी

 

छापेमारी दल में अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह व सैट-44 के जवान शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp