Search

लातेहार पुलिस की अपील, आपसी भाईचारे के साथ मनायें त्योहार

Latehar :  लातेहार पुलिस ने ईद, सरहुल और रामनवमी को आपसी भाईचारे साथ मनाने की अपील की है. साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चेतावनीदेते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी समुदाय या धर्म को ठेस पहुंचाने वाले संगीत या गानों का उपयोग न करें. इसके अलावा,   सोशल मीडिया पर भ्रमक और तथ्यहीन सूचनाएं, फोटो, वीडियो और धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी शेयर करने से बचें. बच्चों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचायें, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित और उज्जवल रहे. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भड़काऊ व विद्वेष फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट कर अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यदि किसी को किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि की जानकारी मिले, तो वे पुलिस के साइबर सेल या कंट्रोल रूम के नंबर पर सूचना दे सकते हैं. साइबर सेल लातेहार : 6206159795 कंट्रोल रूम : 06565247981, 8987796308 लातेहार पुलिस ने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी. पुलिस ने समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की है.

किसी भी सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें:

कंट्रोल रूम : 06565247981, 8987796308 पुलिस अधीक्षक लातेहार : 9431706262   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-8-23.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp