Latehar : लातेहार जिले के बरवाडीह थाने की पुलिस ने दहेज प्रताड़ना मामले के आरोपी लक्ष्मण राम को बिहार से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि लक्ष्मण राम के खिलाफ थाने में कांड संख्या 81/2023 के तहत 2 अक्टूबर 2023 को दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया था. उसकी पत्नी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि पति लक्ष्मण राम (27 पिता स्व. चन्द्रदेव राम ग्राम मंगरा, थाना बरवाडीह) दहेज के लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है.
पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लक्ष्मण राम को बिहार के रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने की बात स्वीकार की है. कागजी प्रक्रिया के बाद उसे जेल भेज दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment