14 फरवरी की रात की गयी थी हत्या
पुलिस ने खून लगा कुल्हाड़ी व लोहे की खंती बरामद किया
Latehar: गत 14 फरवरी की रात्रि सदर थाना के डेमू ग्राम में उपेंद्र सिंह उर्फ गाडून (25) की हत्या कर दी गयी थी. हत्यारे ने लोहे की रॉड एवं टांगी से वार कर उसकी हत्या की थी. परिजनों के आवेदन पर इस संबंध में लातेहार थाना 15 फरवरी को अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर मामले के उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक ललित मीणा एवं एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. अधिकारीद्वय ने सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि टीम ने छापेमारी कर एक संदिग्ध अभियुक्त संतोष कुमार, पिता डिबरु उरावं, ग्राम डेमू को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-रांचीः तीसरे दिन भी जारी रहा झामुमो का उपवास कार्यक्रम
आरोपी ने कहा- उपेंद्र मेरी पत्नी को करता था अपमानित
आरोपी ने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि उपेंद्र सिंह अक्सर उसकी पत्नी को शारीरिक रूप से प्रताडि़त व अपमानित करता था. इससे तंग आकर उसने उपेंद्र सिंह की हत्या कर दी. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी व सरिया से बना खंती बरामद किया गया. छापामारी में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा, पुअनि रामप्रवेश सिंह, सअनि नागेश्वर महतो व कुबेद प्रसाद देव आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-झारखंड की राजनीति दिल्ली शिफ्ट, नाराज कांग्रेसी विधायकों ने कही ये बात…
Leave a Reply