Ranchi: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजे जाने के विरोध में तीसरे दिन भी झामुमो का उपपास कार्यक्रम जारी रहा. रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के सामने पार्टी के खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम हुआ. जुबैर अहमद ने कहा कि हेमंत सोरेन को केंद्र की भाजपा सरकार जांच एजेंसी के सहारे प्रताड़ित कर रही है. इसे लेकर पार्टी सभी प्रखंडों, पंचायतों में न्याय यात्रा निकाल कर लोगों जागरूक करने का काम कर रही है. रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि हेमंत सोरेन को राजनीतिक कारणों से प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है. जनता इसका जवाब देगी. कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय सचिव नंदकिशोर मेहता, केंद्रीय सदस्य समनूर मंसूरी, सुशीला एक्का, मकसूद अंसारी, सुशील पहान, सुदीप गुड़िया, भोलानाथ लाल, हेमंत तोपनो समेत कई नेता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- 11साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल-एटीएम समेत कई सामान बरामद समेत बोकारो-बेरमो की कई खबरें
Leave a Reply