Latehar: एसपी कुमार गौरव ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. एसपी ने बताया कि पुलिस ने एसजेजेएम संगठन के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया कि अफवाह के तौर पर सूचना मिली थी कि एसजेजेएम संगठन के सुप्रीमो किशोर नायक अपने आठ साथियों के साथ चंदवा के सेरक व कीताडीह में संचालित ईंट भट्ठा में घुस कर उसके मालिक को लेवी के लिए धमकी दे रहे हैं तथा उन पर गोलियां भी चलायी है और वहां लूटपाट भी कर रहे हैं. इस सूचना पर एसडीपीओ अरविंद कुमार एवं पुलिस निरीक्षक चंदवा रणधीर कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए परस सिंह (41) लाली मनिका, लातेहार और अरविंद भुईंया, रजवार बालुमाथ, लातेहार नामक दो अपराधियों को पकड़ लिया गया. जबकि एसजेजेएम संगठन का सुप्रीमो किशोर नायक उर्फ अभय नायक भागने के क्रम में गोली चलायी. इससे ग्रामीण उत्तेजित हो गये और अपना बचाव करते हुए उसके साथ मारपीट की. बाद में उसे किशोर नायक को जख्मी हालत में चंदवा अस्पताल लाया गया. यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर एक 765 एमएम का पिस्तौल, दो मैगजीन, नौ जिंदा गोली, तीन मोबाइल और एक मोटरसाइकिल (जेएच 01सीपी- 7954 बरामद किया गया है. छापामारी में चंदवा थाना के पुअनि रविंद कुमार सिंह व किशोर मुंडा, सअनि सरोज कुमार सिंह व कुमार छत्रपाल शामिल थे. इसे भी पढ़ें – ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-entered-the-electoral-fray-in-delhi-offered-prayers-at-valmiki-temple-visited-dalit-colony/">
राहुल गांधी दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरे, वाल्मीकि मंदिर में पूजा की, दलित बस्ती गये हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: पुलिस ने SJJM के दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

Leave a Comment