Search

लातेहार : पुलिस ने 9 एकड़ में लगी अवैध पोस्ते की फसल को किया नष्ट

Balumath (Latehar) : पुलिस ने शुक्रवार को विशेष अभियान चलाकर लातेहार चतरा जिले की सीमा पर बालूभांग पंचायत के रानीदह में मानत नदी किनारे करीब 9 एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि नदी किनारे वन भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध पोस्ता की खेती की गई है. सूचना के आधार पर बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई. वहां वन भूमि पर लगी पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर से रौंदकर नष्ट कर दिया गया.

थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्ते की अवैध खेती में लिप्त कुछ व्यक्तियों की पहचान कर ली गयी है. इसमें चतरा जिले के लावलौंग थाना के पसागन ग्राम के कुछ माफिया शामिल हैं. इनके खिलाफ प्राथमिकि दर्ज की जा रही है. बाकी लोगों की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है.

यह भी पढ़ें झारखंड">https://lagatar.in/gift-to-jharkhand-government-employees-state-employee-health-insurance-scheme-approved/">झारखंड

सरकार के कर्मचारियों को तोहफा, राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp