Latehar : बकरीद को लेकर लातेहार पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया. एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर बकरीद पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरा से निगरानी रखते हुए लातेहार थाना और चंदवा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. इसमें एसडीपीओ, एसडीओ, पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
पुलिस ने आम लोगों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचने की अपील की है. पुलिस ने कहा है कि बकरीद पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनायें और सामाजिक और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनायें रखें. किसी भी प्रकार से समाज को ठेस पहुंचाने वाले गाने ना बजाएं. भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो और धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment