Ashish Tagore
Latehar : सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर व जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये नौ सिलिंडर बम बरामद किये हैं. इन सिलेंडर बम को पुलिस को नुकसाव पहुंचाने के उद्देश्य से इसे बुढ़ा पहाड़ के लाटू जंगल में छिपा कर रखा गया था. बरामद सिलेंडर बमों में ढाई-ढाई किलो के सात , एक टिफिन बम व एक चेक बोल बम शामिल हैं. मौके पर ही पुलिस के बम निरोधक दस्त ने बमों को डिफ्यूज कर दिया है. (पढ़ें, चाईबासा : एसीसी ने दो वर्ष पहले नियुक्ति पत्र तो बांट दिया, लेकिन नौकरी नहीं दी : ग्रामीण)
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि लाटू के जंगल में माओवादियों ने भारी संख्या में सिलेंडर बम छिपाकर कर रखा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके बाद झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने लाटू जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस को माओवादियों द्वारा छिपाये गये सिलेंडर सहित अन्य बम बरामद की गयी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बुढ़ा पहाड़ को माओवादियों को खाली कराया जा चुका है. लेकिन माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये हथियार व बारूदी सुरंग अभी भी वहां पर है. पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.
इसे भी पढ़ें : द्रमुक महिला अधिकार सम्मेलन में शामिल होने सोनिया गांधी, प्रियंका चेन्नई पहुंचीं