Latehar : अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध लातेहार पुलिस का जागरूकता अभियान रंग ला रहा है. एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत, बलूमाथ थाना क्षेत्र के बालू पंचायत अंतर्गत ग्राम सलेपुर में एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती के गंभीर दुष्प्रभावों और कानूनी दंड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
सेहत और समाज के लिए घातक
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि अवैध अफीम की खेती एक दंडनीय अपराध है, जो व्यक्ति की सेहत के साथ-साथ समाज दोनों के लिए घातक है.
उन्होंने बताया कि अफीम के अवैध व्यापार से न केवल नशे की लत बढ़ती है, बल्कि अपराध और सामाजिक विघटन जैसी गंभीर समस्याएं भी जन्म लेती हैं.
पुलिस पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसएक्ट के तहत अवैध अफीम की खेती को एक गंभीर अपराध बताते हुए, इसके लिए निर्धारित कठोर सजा के प्रावधानों से अवगत कराया.
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी परिस्थिति में अफीम की खेती न करें. साथ ही, यदि उन्हें कहीं भी इस तरह की अवैध खेती या व्यापार की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें.
Leave a Comment