पुलिस के मना करने पर भी हो रही पोस्ते की अवैध खेती
Latehar: जिले में अवैध ढंग से पोस्ता की खेती करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसमें पुलिस को काफी हद तक सफलता भी मिल रही है. पुलिस क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर लोगों को पोस्ते की खेती नहीं करने की भी अपील कर रही है. पुलिस के द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि अवैध ढंग से पोस्ते की खेती करना कानून जुर्म है और इसके लिए जेल भी हो सकती है. बावजूद इसके पोस्ते की खेती जिले के कई प्रखंडों में की जा रही है. इनमें बालूमाथ व बारियातू थाना क्षेत्र अव्वल है. अब बरवाडीह प्रखंड के छिपोदोहर थाना क्षेत्र में भी पोस्ते की खेती की जा रही है. एसपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि छिपादोहर थाना क्षेत्र के लात पंचायत के तनवाई जंगल में अवैध रूप से पोस्ते की खेती की जा रही है. सूचना पर शनिवार को थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में अवैध ढंग से की गयी पोस्ता की खेती को नष्ट कर दिया. पोस्ता के पौधों ने पुलिस के जवानो ने नष्ट कर जला दिया. उधर, गुरूवार को बारियातू के बालूभांग पंचायत के जंगली क्षेत्र में पुलिस ने अभियान चला कर 17 एकड़ में लगे अवैध पोस्ते की खेती को नष्ट किया. बता दें कि गत जनवरी माह में पुलिस ने अभियान चला कर तकरीबन 50 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से लगे पोस्ते की खेती को नष्ट किया है.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी की गारंटी बेरोजगारी की गारंटी है : प्रियंका गांधी ने हमला बोला
[wpse_comments_template]