Latehar : लातेहार जिले के बालुमाथ थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद एक फरार वारंटी के घर इश्ते हार चिपकाया. बालूमाथ थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस की टीम बालूमाथ थाना कांड संख्या 203/22 के प्राथमिकी अभियुक्त केदार यादव के महवाटांड़ गांव स्थित घर पहुंची और उसकी दीवार पर कोर्ट से जारी इश्तेहार चस्पा किया.
पुलिस की टीम ने केदार यादव के परिजनों को हिदायत दी कि यदि वह न्यायालय या थाना में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध कुर्की जब्ती की कारवाई की जाएगी. इस कार्रवाई में एसआई अमित कुमार व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment