Search

लातेहार : फरार जेजेएमपी उग्रवादी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश गर एक फरार उग्रवादी के घर पर इश्‍तेहार चिपकाया. पुलिस ने यह कार्रवाई जेजेएमपी नक्सली संगठन के फरार अभियुक्त के खिलाफ की है. एसआई रंजन कुमार पासवान और अनुभव कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. दोनों अधिकारी दल-बल के साथ अभियुक्त के गांव पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में इश्तेहार चस्पा किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभियुक्त लुंडी गांव निवासी पप्पू लोहरा उर्फ सूर्यदेव लोहरा बालूमाथ थाना कांड संख्या 203/22 के मामले में फरार चल रहा है. उक्त मामले में उसके खिलाफ धारा 147/387/120बी तथा आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1-B)(a), 25(1-A), 26, 35, 25(6), 25(7) और 17 सीएलए एक्ट के तहत गंभीर आरोप हैं. पुलिस ने उसके परिजनों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि अभियुक्त एक माह के भीतर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : DC">https://lagatar.in/dc-and-ssp-are-monitoring-strength-was-seen-in-rescue-operation-and-fire-extinguishing-exercise/">DC

और SSP कर रहे निगरानी : रेस्क्यू ऑपरेशन व आग बुझाने के अभ्यास में दिखा दम
 
Follow us on WhatsApp