Search

लातेहार :  जेजेएमपी के नक्सली लवलेश के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के लवलेश गंझु के घर पर सोमवार को इश्तेहार चिपकाया है. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर यह कार्वाई की है. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अमित कुमार रविदास के नेतृत्व में टीम ने जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के प्राथमिकी अभियुक्त लवलेश गंझु उर्फ लवलेश जी के घर पहुंचकर दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष घर के बाहर दीवार पर इश्तेहार चस्पा किया. टीम ने उसके परिजनों को हिदायत दी कि अभियुक्त को न्यायालय में एक माह के अन्दर आत्मसमर्पण कराएं, नहीं तो उसके खिलाफ आगे कठोर कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि लवलेश गंझु के खिलाफ बालूमाथ थाने में काण्ड संख्या-203/2022, धारा-147/148/149/387/120ब, 25(1-B)a (1-A)/26/35 आर्म्स एक्ट, 25(6)/25(7) आर्म्स अमेंडमेंड एक्ट व 17 सीएलएक्ट के तहत मामला दर्ज है. वह लंबे समय से फरार चल रहा है. यह भी पढ़ें : इतिहास">https://lagatar.in/cafford-house-will-be-recorded-in-the-pages-of-history-its-form-will-change-cm-laid-the-foundation-stone/">इतिहास

के पन्नों में दर्ज हो जाएगा कैफोर्ड हाउस, बदल जाएगा स्वरूप, CM ने रखी आधारशिला
 
Follow us on WhatsApp