Search

लातेहारः पुलिस ने फरार कुख्यात अपराधियों के घरों पर चिपकाया इश्तेाहार

Latehar : लातेहार पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर फरार कुख्याात अपराधियों के घरों पर इश्ते हार चस्पा् किया है. जिले के बारियातू थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बारियातू थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 71/24, दिनांक 17.11.2024, धारा 111(4) BNS एवं आर्म्स एक्ट की धाराओं 25(1-B)(a)/26/35 के तहत नामजद व फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध इश्तेहार चिपकाया.  पुलिस इस कांड के गणेश गंझु, राहुल गंझु, परमेश्वर गंझु व प्रवीण राम (सभी अभियुक्तों का स्थायी पता ग्राम भगिया (बरवाटोला), थाना बालूमाथ) के घर ढोल-नगाड़ा के साथ पहुंची और घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया. साथ ही परिजनों व ग्रामीणों के समक्ष अभियुक्तों को चेतावनी दी कि वे शीघ्र न्याायालय में आत्मसमर्पण करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कुर्की जब्ती‍ जैसी कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

 प्राथमिकी के अनुसार इन सभी अपराधियों पर आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बावजूद इसके वे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp