Latehar : नेतरहाट थाना क्षेत्र के सोहरपाठ के छाता पत्थर कटहल टोली के जंगल में पिछले रविवार को 16 वर्षीय किशोरी अनुपम सारस का सड़ा-गला शव बरामद किया गया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शव बरामद होने के बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम ने मामले का अनुसंधान शुरू किया. मोबाइल सीडीआर के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गयी. इसमें गांव की ही दो नाबालिगों (किशोर) ने अपना जुल्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन दोनों ने ही अनुपम सारस की हत्या पत्थर से कूच कर की थी. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतका का मोबाइल, शॉल व हत्या में प्रयुक्त किया पत्थर बरामद किया है.
ज्ञात हो कि सोहरपाठ गांव के चन्द्रशेखर मुंडा ने नेतरहाट थाना में अपनी भतीजी अनुपम सारस के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस संबंध में नेतरहाट थाना में कांड संख्या 8/2025 दर्ज है. थाने में दिए आवेदन में चंद्रशेखर मुंडा ने कहा कि अनुपम सारस 26 फरवरी की सुबह करीब सात बजे अपनी मां मालती देवी व छोटी बहन अनिशा सारस को घर से यह बता कर गई थी कि वह अपनी दो सहेलियों के साथ टांगीनाथ धाम मेला घूमने जा रही है. लेकिन वह घर नहीं लौटी. 13 दिन बाद नेतरहाट पुलिस ने उसका शव बरामद किया. हत्याकांड के खुलासे में नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, एसआई कमाता कुमार, महुआडांड़ महिला थाना प्रभारी सुशीला केसरी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : ACB ने एएसआई अजय प्रसाद को 10 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3