Search

लातेहार : पुलिस ने मवेशियों से लदा कंटेनर जब्‍त किया

Latehar: पुलिस ने शुक्रवार की अपराह्न तकरीबन 11 बजे गौवंशीय पशु से लदे एक कंटेनर को जब्‍त किया है. इसमें 37 गौवंशीय पशु लदे थे. जिनमें 36 बैल व एक गाय शामिल है. दरअसल पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्‍त सूचना पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी समय शहर से सटे होटवाग इलाके में अवस्थित पहाड़ी ढाबा के पास पुलिस ने एक कंटेनर को आते देखा. पुलिस ने उसे रोक कर जांच की तो उसमें गौवंशीय पशु पाये गये. पुलिस ने वाहन चालक से लदे पशुओं की कागाजातों की मांग की तो वाहन चालक प्रस्‍तुत नहीं कर सकता. इसके बाद पुलिस ने कंटेनर को जब्‍त कर वाहन चालक विनय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि वाहन यूपी का है और वह पलामू के सतरबवा से मवशियों को लाद कर रांची जा रहा था. पुलिस के अनुसार, मामला गौ तस्‍करी से जुड़ा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मवेशियों को कंटेनर से उतार कर खेतों मे चरने के लिए छोड़ दिया गया है. इसे भी पढ़ें -स्टेज">https://lagatar.in/actor-vibhu-raghave-who-is-suffering-from-stage-4-cancer-karanvir-mehra-shared-a-post-and-appealed-for-financial-help-for-treatment/">स्टेज

4 कैंसर से जूझ रहे एक्टर विभु राघवे, करणवीर मेहरा ने पोस्ट शेयर कर इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp