Latehar : पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने मंगलवार को ब्लड बैंक लातेहार में रक्तदान कर एक प्रसूति महिला की जान बचायी. सदर अस्पताल में भरती शीलामनी देवी पति मुनेश्वर उरांव को ए पोजिटिव समूह के रक्त की आवश्यकता थी, लेकिन ब्लड बैंक में उस समूह का रक्त उपलब्ध नहीं था. इसके बाद वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सचिव विकासकांत ने एसोसिएशन के वाट्सएप्प ग्रुप में इस समूह में रक्तदान करने की अपील रक्तदाताओं से की. एसोसिएशन के इस अपील पर थाना प्रभारी सहर्ष तैयार हो गये और ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान कर उस अनजान महिला की जान बचायी. वहीं थाना प्रभारी ने रक्तदान करने के लिए युवाओं को आगे आने की अपील की और कहा कि नियमित अंतराल में रक्तदान करने से मनुष्य स्वस्थ्य रहता है. इसे भी पढ़ें- चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mla-raised-the-issue-of-damage-caused-by-elephants-in-the-assembly/">चाकुलिया
: विधायक ने हाथियों से हो रहे नुकसान का मामला विधानसभा में उठाया [wpse_comments_template]
लातेहार : थाना प्रभारी ने किया रक्तदान, प्रसूति महिला की बचायी जान

Leave a Comment