Search

लातेहारः पुलिस ने एंटी क्राइम ऑपरेशन में की वाहनों की सघन जांच

Latehar : आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने व कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर जिले के विभिन्‍न थाना क्षेत्रो में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. एंटी क्राइम ऑपरेशन के तहत बालूमाथ पुलिस ने शुक्रवार को थाना चौक पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहन की सघन जांच की गई. पुलिस ने दोपहिया, चार पहिया समेत भारी वाहनों को रोककर उनके कागजात की गहनता से जांच की. चालकों से वाहन के रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र और बीमा दस्तावेजों की जांच की गई. इसके साथ ही सुरक्षा मानकों जैसे हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग पर भी विशेष ध्यान दिया गया. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि यह अभियान थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जांच अभियान में नियम विरुद्ध ड्राइविंग व अन्य विसंगतियों पाए जाने पर जिला परिवहन विभाग को जुर्माना व अन्य अग्रतर कार्रवाई के लिए फोटो उपलब्ध कराया जा रहा है. एसआई कौशल किशोर शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने सक्रियता के साथ वाहनों की जांच की. यह भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-four-smugglers-including-a-woman-arrested-with-113-grams-of-brown-sugar-and-rs-4-5-lakh-cash/">रांची:

113 ग्राम ब्राउन शुगर व साढ़े 4 लाख कैश के साथ युवती समेत चार तस्कर अरेस्ट
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp