Search

लातेहार: देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए डाक कर्मचारी, निजीकरण का विरोध

Chandwa : चंदवा के डाक विभाग के सभी डाक कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए. डाकघर के मेन गेट पर हड़ताल से संबंधित बैनर लगाकर पोस्ट ऑफिस को बंद रखा. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित हड़ताल में ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी के कर्मचारियों ने हड़ताल में भाग लिया. इसे भी पढ़ें-सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-nitish-tejashwi-government-will-fall-before-time/">सुशील

मोदी ने कहा- समय से पहले ही गिर जाएगी नीतीश-तेजस्वी सरकार

डाक कर्मचारियों की मुख्य मांगें

-डाक मित्र योजना सामान्य सेवा केन्द्र के रूप में निगमीकरण पर रोक -पीओएसबी का आईपीपीबी लिमिटेड में स्थानांतरण पर रोक -आरटीएन को वापस लें और आरएमएस अनुभागों को समाप्त करना बंद करें -निजीकरण पर रोक -डाक खातों का आकार घटाने एवं विकेन्द्रीकरण बंद करने की मांग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp