Latehar: औद्योगिक नगरी चंदवा के बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट का शनिवार को नेताओं ने दौरा किया. स्क्रैप की नीलामी की जानकारी मिलने पर झामुमो, कांग्रेस, माकपा नेता व चकला मुखिया प्लांट पहुंचे और निरीक्षण किये. बता दें कि प्लांट के स्क्रैप की नीलामी की खबर से रैयत, कामगार और स्थानीय लोग काफी परेशान थे. यह खबर जब नेताओं को मिली तो वे प्लांट पहुंचे. नेताओं ने प्लांट हेड बीसी साहू से मुलाकात कर वार्ता कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, माकपा नेता अयुब खान और कांग्रेस नेता असगर खान मौजूद थे. उन्होंने कहा कि चंदवा एनसीएलटी कोर्ट को गलत जानकारी व गुमराह कर गैर पारदर्शी तरीके से काम किया जा रहा है. कहा कि लिक्विडेटर और स्क्रैपर स्थानीय दलालों व लोहा चोरों से मिलकर करोड़ों का लोहा कौड़ियों के मोल बेचा जा रहा है. कोर्ट के आदेश की जानकारी कामगारों व रैयतों को दिए बिना ही आज से कंपनी ने झाड़ियों की सफाई शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें– 10">https://lagatar.in/hack-the-id-password-of-1-million-facebook-users-delete-400-apps-from-mobile-immediately/">10
लाख फेसबुक यूजर्स के आईडी-पासवर्ड हैक, मोबाइल से तुरंत 400 ऐप्स को करें डिलीट नेताओं ने दिये ज्ञापन में बताया कि रैयत, वर्कर और स्क्रैपर कंपनी के बीच जब तक वार्ता नहीं हो जाती है तब तक स्क्रैपर निकालने के लिए हो रही सफाई का काम बंद रखा जाए. कहा कि स्क्रैपर कंपनी का कोई भी कार्य अभी प्लांट के अंदर नहीं होने दिया जाय. साथ ही स्क्रैपर कंपनी के आदमी को प्लांट में नहीं आने दिया जाए. इस दौरान अहमद खान, शीतल साहु, संजीव साव, रामचंद्र साहु, साजीद खान, अफताब खान, चंद्रदेव उरांव, कौलेश्वर राम, रींकू खान, जगेश्वर मांझी, एकबाल खान, मुस्ताक खान, अख्तर खान, साजन यादव, महाबीर साव, शमसाद आलम, मुराद अंसारी, देवदीप ठाकुर, साहरुख खान, मो रसीद और पवन कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– जाति">https://lagatar.in/rss-chief-mohan-bhagwats-big-statement-on-caste-system-should-end-no-longer-needed/">जाति
प्रथा पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, खत्म होना चाहिए, अब जरुरत नहीं [wpse_comments_template]
लातेहार: पावर प्लांट का नेताओं ने किया दौरा, हेड को सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment