Latehar : पलामू व्याघ्र परियोजना (पीटीआर) क्षेत्र में विश्व बाघ दिवस के मौके पर आज शनिवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी गारू बाजार होते हुए अरमू मोड़ तक गयी और इसके बाद रेंज कार्यालय में वापस पहुंची. इस प्रभातफेरी में वन कर्मियों ने वन एवं जीवों के संरक्षण की अपील की. गारू पश्चिमी व पूर्वी तथा बारेसांढ़ वन क्षेत्र के तत्वावधान में मारोमार क्षेत्र में निकाली गयी इस प्रभात फेरी में वन कर्मियों ने बाघ जंगल का राजा, इसे ना बनाओ इतिहास का पन्ना, जंगल बचाओ- बाघ बचाओ, बाघ जंगल की जान है और भारत की शान है, हम सब ने यह ठाना है- बाघों को बचाना है आदि के नारे लगाये. मौके पर गारू पूर्वी रेंजर उमेश कुमार दुबे, गारू पश्चिमी रेंजर तरुण कुमार सिंह, प्रभारी वनपाल परमजीत तिवारी, रंजय कुमार, कौशल किशोर,चन्दन पांडेय, अरुण कुमार, पंकज पाठक व विशाल सिंह समेत काफी संख्या में वन कर्मी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : बलुआ दियारा में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या की
[wpse_comments_template]