Latehar: शहर के जुबली रोड में श्री संकट मोचन भवानी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को हवन और भंडारे के साथ संपन्न हो गया. पुजारी अनिल मिश्र और अशोक कुमार महलका के सानिध्य में हवन किया गया. मुख्य यजमान मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका सब पत्नी उपस्थित थे. हवन के बाद दीप प्रज्वलित कर भंडारा शुरू हुआ. भंडारा में लातेहार जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और सुख- समृद्धि की कामना की. इससे पहले रविवार की संध्या मंदिर परिसर से माता भवानी एवं बजरंगबली की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया. गाजे बाजे के साथ मंदिर परिसर से नगर भ्रमण प्रारंभ किया गया. नगर भ्रमण में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. भजनों पर झूम रही थी. नगर भ्रमण मंदिर परिसर प्रारंभ होकर थाना चौक और बाईपास चौक पहुंची. इसके बाद प्रतिमाओं का पूरे नगर में भ्रमण कराकर मंदिर परिसर लाया गया. यहां पर पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई. देर रात तक अनुष्ठान चलते रहे. मौके पर अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें-BREAKING : लैंड स्कैम केस में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने मांगी बेल
तीन दिनों तक भक्तिमय रहा माहौल
बता दे तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ 13 अप्रैल को कलश यात्रा से किया गया था. स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने ध्वज दिखा कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया था. आयोजन को सफल बनाने में निवर्तमान वर्तमान वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक, लवकुश प्रसाद, सुदामा प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार, सुरेश प्रसाद गुप्ता, मदन प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, सुरेश प्रसाद, विनोद कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, सुनील कुमार शौंडिक, निर्दोष प्रसाद, गुड्डूस प्रसाद, राकेश कुमार, सितेश कुमार, आनंद कुमार, दिलीप कुमार, ज्योति कुमार अग्रवाल, मंटू प्रसाद, शैलेश प्रसाद आदि का सराहनीय योगदान है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : बेटी पैदा होने पर घर से निकाला, अब कर ली दूसरी शादी, एसपी से शिकायत
Leave a Reply