Latehar: श्रीरामनवमी पूजा को लेकर शहर के बाइपास चौक अखाड़ा में श्रीराम नवयुवक संघ के द्वारा तैयारियां विगत कई दिन पहले से ही शुरू कर दी गयी है. बाइपास चौक के अलावा रेलवे स्टेशन रोड, थाना चौक रोड, बाइपास रोड व मस्जिद रोड में महावीरी झालर लगाये गये हैं. इसके अलावा कई बड़े महावीरी बैनर आदि लगाये गये हैं. संघ के अध्यक्ष शंभू प्रसाद व महामंत्री अनिकेत सिन्हा ने बताया कि इस आयोजन में स्थानीय लोगों को भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने बताया कि रामनवमी तिथि को अपराह्न दो बजे बाइपास चौक में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद तीन बजे से बाइपास चौक अखाड़ा से महावीरी जुलूस निकलेगा. यहां से जुलूस निकल कर थाना चौक में मनोकामना सिद्ध महावीर मंदिर के मुख्य अखाड़ा के जुलूस में शामिल हो जायेगा. नगर भ्रमण के बाद जुलूस में शामिल टीम बाजारटांड़ में शस्त्र चालन प्रतियोगिता में शामिल होगी. आयोजन को सफल बनाने में संघ के सभी पदधारी व सदस्य सक्रिय हैं.
इसे भी पढ़ें-बिहारः आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने छोड़ी पार्टी, कहा- यहां नहीं मिलता सम्मान