Search

लातेहारः फोरलेन सड़क निर्माण की जद में आ रहे रैयतों को शीघ्र मुआवजा दें

एनएचएआई संघर्ष समिति ने को सौंपा ज्ञापन Latehar : लातेहार जिले में फोरलेन सड़क (एनएच-75) निर्माण में अधिग्रहित बंदोबस्त भूमि के रैयतों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है. एनएचएआई संघर्ष समिति ने बुधवार को लातेहार डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्राम पंचायत परसही के होटवाग और डूडंगी कला के ग्रामीणों ने कहा है कि उनकी बंदोबस्त भूमि अधिग्रहण की जा रही है, लेकिन अब तक मुआवजा की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. समिति ने डीसी से मुआवजा शीघ्र दिलाने का आग्रह किया है. ज्ञापन में कहा है कि पूर्व में पूर्वी सिंहभूम, खूंटी,  गढ़वा, मेराल आदि अंचलों में इस प्रकार की भूमि पर मुआवजा दिया जा चुका है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की कि वे भी उन निर्देशों के आलोक में बंदोबस्त भूमि के रैयतों को समुचित मुआवजा दिलाएं. समिति ने चेताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो जनआंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति के अध्यक्ष गुंजर उरांव, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य लक्ष्मण यादव, प्रमोद यादव, हीरा यादव, रंजीत यादव सहित कई रैयत शामिल थे. यह भी पढ़ें : कैबिनेट">https://lagatar.in/decision-in-cabinet-meeting-modi-government-approved-caste-census/">कैबिनेट

मीटिंग में फैसला, मोदी सरकार ने जाति जनगणना पर लगाई मुहर
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp