Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने अपने कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा. डीसी ने सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया. मनिका के ग्राम पंचायत मटलौंग निवासी अनिल प्रसाद ने डीसी को आवेदन सौंपा. कहा कि उसने मटलौंग लैंपस में 4950 किलोग्राम धान की बिक्री की थी, परंतु अब तक राशि का भुगतान नहीं हुआ है. इस पर डीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
हेरहंज के केड़ू निवासी तारो बीवी ने डीसी को आवेदन देकर आवास योजना के तहत आवास दिलाने की मांग की. डीसी ने आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित कर नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया. जन शिकायत निवारण में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें मुख्य रूप से जमीन विवाद, आवास संबंधी, भुगतान, मुआवजा से जुड़े थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment