-2019 में भाजपा से लड़ा था चुनाव
-गठबंधन में कांग्रेस को मिली है मनिका सीट
-खरवार जाति में है खासा प्रभाव
Ashish Tagore
Latehar: मनिका विधानसभा क्षेत्र में इस बार चुनाव दिलचस्प होने की संभावना है. भाजपा और कांग्रेस के बाद अब मनिका में सपा की भी इंट्री हो चुकी है. सपा ने रघुपाल सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि भाजपा से हरिकृष्ण सिंह व कांग्रेस से विधायक रामचंद्र सिह मैदान में हैं. रघुपाल सिंह का खरवार एवं अन्य समुदायों में खासी पकड़ है. कहना गलत नहीं होगा कि इस बार मनिका में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.
बता दें कि रघुपाल सिंह वहीं है जिन्होने वर्ष 2019 में भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे. कांग्रेस के रामचंद्र सिंह ने उन्हें हराया था. रामचंद्र सिंह को 74000 और रघुपाल सिंह को 57760 वोट मिले थे. रघुपाल सिंह 16240 वोटों से पीछे रह गये थे. दो बार के सीटिंग विधायक हरिकृष्णा सिंह का टिकट काट कर भाजपा ने रघुपाल सिंह पर दांव खेला था और यह दांव उल्टा पड़ गया था. इसके बाद रघुपाल सिंह पिछले साल राजद में शामिल हो गये. उन्हें उम्मीद थी कि इस चुनाव में यह सीट राजद को मिलेगी. लेकिन गठबंधन के तहत मनिका विधानसभा सीट कांग्रेस के पाले में चली गयी है. यहां से कांग्रेस के सीटिंग विधायक रामचंद्र सिह के लिए यह सीट राजद को छोड़नी पड़ी.
जानकारों के अनुसार मनिका विधानसभा सीट के लिए राजद ने एड़ी-चोटी कर एक दी थी. अंतत: यह सीट कांग्रेस को चली गयी. इसके बाद रघुपाल सिंह ने सपा से संपर्क साधा और सिंबल ले कर मनिका लौटे. मनिका में उनका भव्य स्वागत किया गया. रघुपाल सिंह के साथ राजद के जिला महासचिव मोहन सिंह यादव, वरीय राजद नेता बलि यादव समेत अन्य कई राजद नेताओं ने सपा का दामन थाम लिया है.
इसे भी पढ़ें – बंगाल-ओडिशा में दस्तक देगा चक्रवात ‘दाना’, झारखंड में भी दिखेगा असर, ओडिशा में तीन दिन स्कूल बंद
Leave a Reply