Search

लातेहार : ऑनलाइन रसीद नहीं कटने से रैयत परेशान, 11 को घेरेंगे समाहरणालय

Latehar : स्थानीय रैयत आगामी 11 जुलाई को समाहरणालय का घेराव करेंगे. स्थानीय रैयत विनयकांत पांडेय ने कहा कि रजिस्टर टू के अनुसार ऑनलाइन रसीद नहीं कटने के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि ऑन लाइन रसीद नहीं कटने के कारण कई रैयतों की हालत खराब है. बीमारी या बेटी की शादी में भी पूर्वजों की जमीन कोई काम में नहीं आ रही है. इसी के विरोध में 11 जुलाई में धरना दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-4-more-buses-parked-at-khadgarha-bus-stand-caught-fire-total-9-buses-burnt-chaos/">रांची

: खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी 4 और बसों में लगी आग, कुल 9 बसें जलीं, अफरा-तफरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp