Search

लातेहार : आक्रमण गंझू के कहने पर हुई थी राजेंद्र साहू की हत्या, 2 शूटर समेत 4 गिरफ्तार

Ashish Tagore Latehar:  जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता राजेंद्र साहू की हत्या टीएसपीसी की रीजनल कमेटी मेंबर आक्रमण गंझू के कहने पर की गई थी. आक्रमण गंझू 15 लाख रूपये का इनामी है. उसने पूर्व भी राजेंद्र साहू को मारने का प्रयास किया था लेकिन राजेंद्र साहू उसमें बच निकले थे. पुलिस ने राजेंद्र साहू हत्याकांड में दो शूटर समेंत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी टीएसपीसी के स्लीपर सेल के रूप में काम करता है. पुलिस ने उनके पास से हथियार व गोली बरामद किया है. एसपी अंजनी अंजन ने प्रेसवार्ता में बताया कि आक्रमण गंझू के कहने पर दोनों शूटर राजेंद्र साहू की रेकी कर रहे थे. इसकी भनक राजेंद्र साहू को लग गयी थी. 12 अगस्त को वे स्थानीय लड़कों के साथ उन दोनों शूटरों का पीछा कर रहे थे. बालूमाथ के झरिवा टोला के पास दून सेंट्रल स्कूल के पास दोनों शूटरो से उनकी झड़प हो गई. इस दौरान शूटरो ने राजेंद्र साहू पर गोलियां चला दी. चार गोलियां उन्हें लगी थी. पुलिस ने घटनास्थल से चार जिंदा गोली और चार खोखा बरामद किया था. एसपी ने बताया कि रूपये के लेनदेन में हत्याकांड को अंजाम दिया गया. इसे भी पढ़ें :मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-mp-accuses-mla-of-instigating-maids/">मुसाबनी

: सांसद ने विधायक पर लगाया सेविकाओं को भड़काने का आरोप

शूटरों को दिये गये थे 50 हजार रूपये

गिरफ्तार अपराधियों में जितेंद्र विश्वकर्मा (26) बरडीहा, गढ़वा, शिवपूजन सिंह उर्फ मोटका (27) गनियारी खुर्द गढ़वा, अश्विनी कुमार सिंह उर्फ बुच्चन (27) बोदरा, मझियावं गढ़वा और कुलदीप गंझू (38) सेमरसोत, बालूमाथ शामिल हैं. एसपी ने बताया कि इनमें जितेंद्र विश्वकर्मा व शिवपूजन सिंह शूटर हैं. ये ही राजेंद्र साहू की रेकी करते थे. इन्हे रेकी करने के लिए 50 हजार रूपये दिये गये थे. जबकि अश्विनी कुमार सिंह उर्फ बुच्चन हैंडलर था. यह आक्रमण गंझू के दिशा निर्देशों को शूटरो तक पहुंचाता था. कुलदीप गंझू ने अपने घर में इन दोनो शूटरो को पनाह दी थी. शूटर कुलदीप के घर से ही राजेंद्र साहू की रैकी करते थे. दोनो शूटर पूर्व में आर्म्स एक्ट व हत्या के आरोप में जेल जा चुका है.

अंगरक्षक को किया गया निलंबित

एसपी ने बताया कि राजेंद्र साहू के अंगरक्षक को कार्य मे घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. लगातार.इन व शुभम संदेश के द्वारा यह पूछे जाने पर क्या राजेद्र साहू के द्वारा भी फायरिंग की गयी थी, इस पर एसपी ने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि राजेंद्र साहू के पास एक अंगरक्षक और संभवत: एक देसी कट्टा भी था. दोनों हथियारों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि किस हथियार से गोलीबारी हुई. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-former-mla-arup-chatterjee-met-the-chairman-of-coal-india/">धनबाद

  : पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कोल इंडिया के चेयरमैन से की मुलाकात

बरामद सामग्रियां

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से चार देसी पिस्टल, 30 जिंदा गोली, चार मैगजीन, चार मोबाइल फोन, एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक राउटर, दो टी शर्ट, ट्राउजर व गमछा बरामद किया है.

छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी

छापेमारी टीम में एसडीपीओ बालूमाथ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, शुभम कुमार, राणा भानु प्रताप सिंह, श्रीनिवास सिंह, नीतीश कुमार, कुबेर कुमार, धीरज कुमार, कैलाश बाड़ा, धर्मेंद्र कुमार महतो व राजकुमार तिग्गा समेंत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp