Search

लातेहार : राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद चंदवा में बॉक्साइट मजदूरों की सुनीं समस्याएं

Latehar : हिंडालको में कार्यरत मजदूरों के आह्वान पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद मंगलवार को चंदवा पहुंचे. जहां राज्यसभा सांसद ने बॉक्साइट मजदूर रीचीघुटा और रेलवे बॉक्साइट साइडिंग टोरी में कार्यरत मजदूरों की समस्याएं सुनी. रीचीघुटा से आए मजदूर ने अपनी समस्या रखते हुए कहा की हम लोगों को रेक की समस्या है महीने में 781 ही मिल पाता है जिससे हमलोगों को महीने भर कार्य नहीं मिल पाता है, जिस कारण हम परिवार का भरण पोषण सही तरीके से नहीं कर पाते हैं. दूसरी समस्या हमलोग जहां रेक लोड करने का काम करते हैं, वहां पर रैक के ऊपर से 11,000 बिजली का तार गुजरता है जिससे जान पर खतरा बना रहता है. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-convicted-in-gang-rape-of-kolkata-girl-in-sakchi/">जमशेदपुर:

साकची में कोलकाता की युवती से सामुहिक दुष्कर्म में तीन दोषी करार
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/deeraj-sahu-2-300x165.jpeg"

alt="" width="300" height="165" />

सभी समस्याएं दूर होंगी- राज्यसभा सांसद

वहीं चंदवा के बॉक्साइट रेलवे साइडिंग के एक मजदूर ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि हम लोगों के साथ ठेकेदार कंपनी के साथ जो करार हुआ था उसके मुताबिक हमलोगों को भुगतान नहीं हो रहा है. 2021 तक इकरारनामा के हिसाब से भुगतान हुआ उसके बाद हमलोगों के भुगतान में उस मुताबिक भुगतान नहीं कर राशि की कटौती करते हुए भुगतान किया जा रहा है. इन सभी समस्याओं को राज्यसभा सांसद सुनने के उपरांत सभी समस्याओं को दूर करवाने का आश्वासन देते हुए ठेकेदार से भी वार्ता कर इकरारनामा के हिसाब से भुगतान करने की बात कही. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-three-convicted-in-gang-rape-of-kolkata-girl-in-sakchi/">जमशेदपुर:

साकची में कोलकाता की युवती से सामुहिक दुष्कर्म में तीन दोषी करार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp