कॉलेज के प्रोफेसर से मारपीट मामला : शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, सुरक्षा की मांग की)
रेंजर के निर्देश पर निकाला गया हाथी का बच्चा
मंडल वन क्षेत्र के फोरेस्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम तकरीबन तीन बजे वन विभाग ट्रेकर जंगल में ट्रेकिंग कर रहे थे. इसी समय कोयल नदी में गांव के कुछ ग्रामीण मछली मार रहे थे. इसी दौरान अचानक हाथी की चिंघाड़ने की आवाज आने लगी. ग्रामीणों ने जब जाकर देखा कि कोयल नदी लोहा पुल (गाटर) के पास एक गड्डे में हाथी का एक बच्चा गिरा था. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गश्त कर रहे ट्रेकरों को दी. जिसके बाद उप निदेशक कुमार आशीष और रेंजर तरुण सिंह के निर्देश पर उस हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.पानी पीने या नदी पार करने के दौरान गड्ढे में गिरा बच्चा
रेंजर तरुण सिंह का कहना है कि हाथी का बच्चा अपने झुंड के साथ होगा. पानी पीने या नदी पार करने के दौरान वो गड्ढे में गिर गया होगा. जिससे उसको हल्की चोटें लगी है. रेंजर ने कहा कि हाथियों के झुंड किस तरफ गया है इसका पता लगाया जा रहा है. रेस्क्यू में फोरेस्टर अखिलेश कुमार, वनरक्षी विकाश कुमार, ट्रेकर बलेशर सिंह, अर्जुन सिंह, कन्हैया मिश्रा, बसेंद्र लोहरा, महेंद्र उरांव व मंडल सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन जवान और ग्रामीण शामिल थे. इसे भी पढ़ें : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-if-there-is-a-case-of-mla-then-dsp-is-not-giving-supervision-notes-for-one-and-a-half-year-disclosed-by-rti/">LagatarExclusive : विधायक का मामला है तो डेढ़ साल से सुपरविजन नोट नहीं दे रहे डीएसपी, RTI से हुआ खुलासा [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment