Search

लातेहार : झामुमो के सम्‍मेलन में संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्‍प

Latehar : बरवाडीह प्रखंड झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर में हुआ. मुख्‍य अतिथि‍ लातेहार जिला 20 सूत्री उपाध्‍यक्ष सह झामुमो केद्रीय समिति सदस्‍य अरुण कुमार दुबे ने कार्यकर्ताओं से संगठन को और अधिक सशक्‍त बनाने का आह्वान किया. कहा झामुमो सामाजिक समरसता वाली पाटी है, प्रत्‍येक दिन अन्‍य दलों के लोग झामुमो की रसदस्‍यता ग्रहण कर रहे हैं. सम्‍मेलन में संगठन विस्‍तार पर चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों का नाम केंद्रीय समिति को भेजने का निर्णय लिया गया. इनमें अफजल अंसारी और शशि भूषण तिवारी का नाम शामिल है. वहीं, उपाध्यक्ष के लिए महेंद्र प्रजापति, सचिव पद के लिए रितेश गुप्ता और बाबू राम सिंह के नाम केंद्रीय कमिटी को भेजने का निर्णय लिया गया. सम्‍मेलन में संगठन को मजबूत करने एवं आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं से संगठित हो कर कार्य करने की अपील की गयी. कार्यकर्ताओं ने पार्टी को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया. मौके पर जिला संयोजक सदस्‍य शमशुल होदा, बुद्धेश्वर उरांव, अरुण खरवार, सुदामा सोनी, संजय उरांव, देवनाथ सिंह, महबूब आलम, अशोक कोरवा, हरेश्वर उरांव, डीएन राम, सुप्रियन मिंज आरती देवी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. यह भी पढ़ें : लातेहार:">https://lagatar.in/tubed-coal-mines-achieved-the-target-of-producing-four-million-tonnes-of-coal/">लातेहार:

तुबेद कोल माइंस का चार मिलियन टन कोयला उत्‍पादन का लक्ष्‍य पूरा, मनाया जश्‍न
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp