Latehar : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने लातेहार में एक बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने एक साथ दो राजस्व कर्मचारियों को धर दबोचा है. हालांकि इनमें से एक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. एसीबी की टीम ने लातेहार अंचल के राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. टीम राजस्व कर्मचारी मनोज बेक को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी. हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. एसीबी के अनुसार, सुशील कुमार ने जमीन के म्यूटेशन के बदले 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच की, जिसमें आरोप सही पाया गया. इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया. टीम ने आरोपी के आवास में भी छापेमारी की और कुछ दस्तावेज जब्त किए. इस कार्रवाई से अंचल कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. मामले की खूब चर्चा है. यह भी पढ़ें : CM">https://lagatar.in/cm-met-the-governor-gave-information-about-efforts-for-industrial-investment/">CM
ने राज्यपाल से की मुलाकात, औद्योगिक निवेश के प्रयासों की जानकारी दी

लातेहार : राजस्व कर्मचारी 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार
