Search

लातेहार : पंचायत समिति की समीक्षा बैठक में दो प्रस्ताव पारित

जनहित योजनाओं को पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश Barwadih (Latehar) : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य और बीडीओ रेशमा रेखा मिंज शामिल हुईं. पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में डीसी के निर्देश पर पंचायत समिति की योजना के संचालन के साथ-साथ योजनाओं के चयन और छिपादोहर को प्रखंड बनाने के प्रस्ताव को कार्यकारणी से पारित किया गया. इस दौरान बैठक में मौजूद सभी पंचायत समिति सदस्यों को अपने-अपने इलाकों से जनहित से जुड़ी योजनाओं का चयन कर पोर्टल में अपलोड कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर उप प्रमुख बीरेंद्र जयसवाल, प्रखंड समन्वयक मंजीत सिंह, आरती देवी, प्रवीण कुमार, बलराम सिंह, घनश्याम राम व तेतरी देवी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp