Latehar : लातेहार शहर के एक होटल में गुरुवार को ग्राम विकास सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में डीवीसी की तुबेद कोल माइंस प्रबंधन की ओर पिछले वित्तीय वर्ष में सीएसआर फंड से किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में सीएसआर फंड से होने वाले कार्यों को अंतिम रूप दिया गया. कंपनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान अरद कुमार ठाकुर ने समिति के सदस्यों का स्वागत किया. सहायक प्रबंधक (सीएसआर) संजीव कुमार ने पिछले वित्तीय वर्ष में किये गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. सीएसआर गतिविधियों के भविष्य के रोड मैप पर भी चर्चा की.
बैठक में प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में सड़क निर्माण, सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने, पेयजल, विद्यालय भवन का निर्माण, खेल मैदान का विकास, ट्रांसपोर्टिंग रुट पर पानी का छिडकाव, युवाओं और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने पर चर्चा की. परियोजना से सटे गांवों को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्य करने पर जोर दिया गया. अपर समाहर्ता ने प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर चरणबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में डीवीसी के उप महाप्रबंधक (खनन) मनीष कुमार, दीपक कुमार, मिथिलेश कुमार, प्रबंधक (खनन), शैलेन्द्र कुमार, प्रबंधक (सिविल), दीपक कुमार, चिकित्सक डॉ सुदर्शन, सहायक प्रबंधक (तकनीकी) फैसल नवाज अपर समाहर्ता रामा रविदास, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, लातेहार प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, बीडीओ प्रतिनिधि हरेन्द्र पाल भगत आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : चिदंबरम ने कहा, राणा के प्रत्यर्पण में मोदी सरकार की भूमिका नहीं, यह कांग्रेस सरकार की ईमानदार कोशिश का फल