Search

लातेहार: चंदवा में राजद की बैठक, अजीत बने प्रखंड अध्यक्ष

Latehar: चंदवा में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल की बैठक हुई. पथ निर्माण विभाग विश्रामागार में हुई बैठक में चंदवा प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव हुआ. बैठक में प्रखंड कमेटी के विस्तार पर भी चर्चा हुई. बैठक में पर्यवेक्षक सह चुनाव प्रभारी कन्हाई पासवान मौजूद थे. सर्वसम्मति से अजीत कुमार श्रीवास्तव को चंदवा प्रखंड का नया अध्यक्ष चुना गया. अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर अजीत ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उस पर मै खरा उतरने का प्रयास करूंगा. कहा कि राजद को चंदवा प्रखंड में बूथ स्तर पर मजबूत करने का कार्य करूंगा. इसे भी पढ़ें– 25">https://lagatar.in/opposition-parties-will-unite-in-haryana-on-september-25-mamta-banerjee-will-join-nitish-in-the-rally/">25

सितंबर को हरियाणा में एकजुट होगी विपक्षी पार्टियां, रैली में नीतीश के साथ शामिल होंगी ममता बनर्जी!
बैठक में पर्यवेक्षक कन्हाई पासवान ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है. देश में जिस प्रकार की नफरत की राजनीति चल रही है. उसे सिर्फ हमारे नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही रोका जा सकता है. इसलिए हम सभी को पार्टी की नीति पर चलते हुए पार्टी को लातेहार जिले में मजबूत बनाना है. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अजय चौधरी, मुरली प्रसाद, तपवन कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, अशोक याद, शंकर प्रसाद और विजय लोहरा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– नीतीश">https://lagatar.in/nitish-met-yechury-said-that-not-wanting-to-become-pmwill-meet-sharad-pawar-kejriwal-akhilesh-yadav/">नीतीश

मिले येचुरी से, वैरागी भाव में बोले, पीएम बनने की इच्छा नहीं…शरद पवार, केजरीवाल, अखिलेश यादव से मिलेंगे
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp