Latehar : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शनिवार को जिला राजद कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने की. उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह को देश के आर्थिक सुधारों का जनक कहा जाता है. वे एक बड़े अर्थशास्त्री थे. उन्होंने मनरेगा, वनाधिकार व सूचना का अधिकार कानून लाया. लक्ष्मण यादव ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह देश के बड़े आर्थिक सुधारक थे. उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए भी कई उल्लेखनीय कार्य किये. प्रधान महासचिव मोहर सिंह यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह सभी दलों के आदर्श नेता थे. उन्होने देश के आर्थिक विकास में अहम योगदान दिया. कार्यक्रम में प्रदेश समिति सदस्य रंजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष्ज्ञ भोला सिंह, प्रदीप यादव, निजाम अंसारी, विनय कुमार, प्रदीप यादव, अजीत श्रीवास्तव व विनय कुमार सहित राष्ट्रीय जनता दल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे