Search

लातेहार : राजद का 27वां स्थापना दिवस, संगठित होकर काम करने पर जोर

Latehar:  राष्ट्रीय जनता दल का 27वां स्थापना दिवस राजद जिला कार्यालय में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत पार्टी का झंडा फहराकर किया. मौके पर जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय की पार्टी है. राजद ने हमेशा आम जनता के हितों के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन किया है. उन्होंने जोर दिया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की नीति व सिद्धांतों को गांव-गांव तक पहुंचाना आवश्यक है. प्रदेश महासचिव अजय चंद्रवंशी ने कहा कि हमें संगठित होकर काम करने की जरूरत है. रामप्रवेश यादव ने दावा किया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लातेहार जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में राजद और अधिक मजबूत होकर उभरेगा. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/every-day-12-incidents-murder-rape-robbery-kidnapping-for-ransom-are-happening-in-jharkhand/">झारखंड

में हर दिन हत्या, दुष्कर्म, लूट व फिरौती के लिए अपहरण की हो रही 12 घटनाएं

मौके पर राजद के नेता और कार्यकर्ता थे मौजूद

मौके पर प्रदेश महासचिव दीपक नाथ शाहदेव, जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह, रंजीत यादव, जिला सचिव दामोदर यादव, बलि यादव, जिला प्रधान महासचिव मोहर सिंह यादव, लातेहार नगर अध्यक्ष प्रवीण दास, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष निजाम अंसारी, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार, छात्र जिलाध्यक्ष सुशील यादव, नसबोले आलम, सज्जाद खान, आवेश मियां, चेतन यादव, संतोष यादव, जावेद आलम, बलराम प्रजापति, मोहम्मद माशूक अंसारी, तनवीर खान, नवाज़िल खान, असलम अंसारी, विशाल सिंह, शकील अहमद, सनी कुमार, दिलीप प्रसाद, सुरेश राम, रंजीत गुप्ता, मोहम्मद रफी मुद्दीन खान, चिंटू यादव, राशिद अंसारी, वसीम अंसारी जावेद आलम व सयूब अंसारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tempo-driver-absconded-with-692-piece-dhoti-sari-of-sona-sobran-scheme-police-engaged-in-search/">जमशेदपुर

: सोना सोबरन योजना का 692 पीस धोती-साड़ी लेकर टेम्पो चालक फरार, खोजबीन में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp