Search

लातेहार : अग्रिम भुगतान के बाद भी नहीं शुरू हुआ सड़क निर्माण का कार्य

Arjun viswakarma Barwadih (Latehar) :  बरवाडीह प्रखंड के मंगरा पंचायत के हेंदेहास में 15 वें वित्त आयोग से पीसीसी सड़क निर्माण के लिए अग्रिम15 हजार रुपये का भुगतान  हो गया है,लेकिन अभी तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है. बताया जाता है कि विनेश्वर परहिया के घर से जगदेव परहिया के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण के लिए करीब दो महीने पहले अग्रिम के रूप में  15 हजार रूपये का भुगतान विभाग की ओर से कर दिया गया है. अग्रिम राशि मिलते ही कार्य आरम्भ करना  था,लेकिन अभी तक सड़क निर्माण को शुरू नहीं किया गया है. मुखिया प्रतिनिधि विवेक कुमार सिंह ने भी पीसीसी सड़क निर्माण के लिए अग्रिम 15 हजार रुपये के भुगतान की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि फंड के अभाव में कार्य रुका हुआ है. पैसा आने से कार्य शुरू कर दिया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp