Search

लातेहारः RPF ने ट्रैफिकिंग के शिकार 3 बच्चों को किया रेस्क्यू, महिला गिरफ्तार

Latehar : आरपीएफ को मानव तस्ककरी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरपीएफ की टीम ने ट्रैफिकिंग के शिकार तीन बच्चों को बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू किया. उन्हें ट्रेन से कानपुर ले जाते समय रंगे हाथ पकड़ा गया. वहीं,  उन्हें ट्रेन से कानपुर ले जा रही महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला का नाम मनीषा पूर्ति (पति स्व.  गंगाराम पूर्ति) है. वह पश्चिमी सिंहभूम जिले के तिरिलबुटा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. सभी बच्चे   भी पश्चिमी सिंहभूम के रहने वाले हैं.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (अहातू) थाना लातेहार की पुलिस ने तीनों नाबालिगों को चाइल्डत लाइन भेज दिया. जबकि महिला को जेल भेज दिया. ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि आरपीएफ नियंत्रण कक्ष बरकाकाना को गुप्त सूचना मिली कि टाटानगर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन में एक महिला कुछ नाबालिग बच्चों को लेकर कहीं जा रही है. इस सूचना के बाद  आरपीएफ सक्रिय हुई. ट्रेन जैसे ही बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर रुकी उक्त  महिला को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह बच्चों  को लेकर कानपूर जा रही है. इसके बाद महिला को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया और इसकी जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना लातेहार को दी. थाना में मामला दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp