Search

लातेहार : संत जेवियर एकेडमी के छात्रों ने किया प्रदर्शन

लातेहार : संत जेवियर एकेडमी के छात्रों ने किया प्रदर्शन
  • स्कूल में छात्रों के प्रदर्शन की पहली घटना.
  • शिक्षकों को हटाने की वजह से नाराज हैं छात्र.
  • जो नए शिक्षक आ रहे, उनका व्यवहार ठीक नहीं.

Latehar : लातेहार शहर के पहाड़पुरी इलाके में स्थित संत जेवियर एकेडमी के छात्रों व छात्राओं ने शुक्रवार की सुबह विद्यालय में प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य के द्वारा पुराने व योग्‍य शिक्षकों को हटाया जा रहा है और मनमाने ढंग से अपने चहेतों को शिक्षकों के रूप में यहां बहाल किया जा रहा है. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. 

 

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को सभी छात्र सामूहिक रूप से विद्यालय के बाहर जुटे और वी वांट जस्टिस के नारे लगाये. विद्यालय के छात्रों ने कैमरे के सामने कहा कि प्राचार्य के द्वारा शिक्षकों को जबरन निकाला जा रहा है और जो नए शिक्षक आ रहे हैं वे छात्रों के साथ अच्‍छा व्‍यवहार नहीं कर रहे हैं. 

 

छात्रों ने बताया कि गणित व विज्ञान के शिक्षकों को हटा दिया गया है. सामने परीक्षा है ऐसे में छात्रों को कैसे अच्‍छे अंक आएंगे. छात्रों ने कहा कि प्राचार्य से जब हम लोग इस बारे में पूछते हैं, तो वह कहती हैं कि शिक्षक अपने व्‍यक्तिगत कारणों से विद्यालय छोड़ कर जा रहे हैं. 

 

आज हुए प्रदर्शन और छात्रों के आरोप को लेकरLagatar Media ने प्राचार्य का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. उनका पक्ष आने पर उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जायेगा. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp