Search

लातेहार : डायलिसिस मरीज को रक्तदान कर की जीवन की रक्षा

Latehar : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय संयोजक एवं वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के जिला सह संयोजक कुमार नवनीत की अपील पर चंदवा निवासी धनंजय वर्मा उर्फ शिशु ने मनिका के पल्हेया ग्राम निवासी डायलिसिस मरीज सरस्तिया देवी के लिए रक्तदान किया. मौके पर धनंजय ने कहा कि वे नियमित अंतराल में रक्तदान करते हैं और रक्तदान करने से उन्हें मानसिक रूप से संतुष्टि मिलती है. उन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है और इसे रक्तदान कर ही संग्रह किया जा सकता है. वहीं अभाविप, मनिका के नगर मंत्री उत्तम कुमार के आग्रह पर मनिका निवासी उपेंद्र ने जिला शिक्षा साक्षरता मिशन प्राधिकरण लातेहार कार्यालय में कार्यरत जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप प्रजापति के पिता झल्लू प्रजापति (70) के लिए रक्तदान किया. उपेंद्र ने भी कहा कि रक्तदान करने के बाद उन्हें एक आनंद की अनुभूति होती है. अगर उनके रक्त से किसी की जान बचती है तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. इसे भी पढ़ें–घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-development-of-panchayat-area-is-limited-only-on-paper-picture-has-not-changed/">घाटशिला

: सिर्फ कागजों तक ही सीमित है पंचायत क्षेत्र का विकास, नहीं बदली तस्वीर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp